बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट,माँ पर भी किया जानलेवा हमला
दिल्लीः बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट.
मध्य प्रदेश के उमरिया में एक बेटे ने बेरहमी से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. टिकुरीटोला गांव में एक आदिवासी परिवार में खेत की सिंचाई को लेकर भाई-भाई और भाभी-देवर के बीच कहासुनी हो गई. विवाद को रोकना घर के जिम्मेदार पिता समझाइश देने आ गए. पिता के बीच में बोलने से छोटे बेटा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा गया. अचानक उसने पास में रखी कुल्हाड़ी से अपने पिता पर ऐसा वार किया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़े : चूहों का निवाला बन गया डेड बॉडी
बेटे पर ऐसा खून सवार था कि बचाव करने आई मां को भी उसने नहीं छोड़ा. मां पर जानलेवा हमला कर वह मौके से फरार हो गया. एक बेटे के द्वारा दिनदहाड़े पिता की हत्या और मां पर जानलेवा हमले की वारदात से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.
बेटे की करतूत को सुन घटना स्थल पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची. आनन-फानन में पिता और मां को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां का इलाज किया जा रहा है पुलिस की मानें तो घटना की मुख्य वजह परिवार के लोगों के बीच खेत में बना इकलौता नलकूप है.