ईडी ने खोले पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के बीच के कई राज
दिल्लीः ईडी ने खोले राज।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी निकट सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के बीच के कई राज का पर्दाफाश भी हो रहा है. ईडी की जांच में यह बात साबित हुई है कि अर्पिता और पार्थ चटर्जी की संपत्ति के ज्वाइंट सेल डीड है. ये सेल डीड छापामारी के दौरान मिली है. संयुक्त नाम से सेल डीड से यह पता चलता है कि दोनों संयुक्त रूप से संपत्तियों को खरीद रहे थे. इस बीच पार्थ चटर्जी और अर्पिता कोर्ट पेशी मामले में पीएमएलए कोर्ट में कार्यवाही शुरू होने वाली है.
यह भी पढ़े : हफ्ते भर में दोगुने हुए सब्जियों के दाम
ईडी के मुताबिक पार्थ चटर्जी के घर से अर्पिता मुखर्जी की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा ईडी को पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की संयुक्त संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं. इस संपत्ति को पार्थ ने 2012 में खरीदा था.अर्पिता ने पूछताछ के दौरान यह भी स्वीकार किया कि नकदी पार्थ की है.
अगर अर्पिता मुखर्जी के घर छापामारी नहीं होती तो नकद राशि भी एक-दो दिन में उसके घर से बाहर ले जाने की योजना थी. जांच के मुताबिक पार्थ अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी कंपनियों में पैसा लगाने की योजना बना रहे थे.