यूक्रेन :आर्टिलरी गन्स और 1,600 से अधिक टैंक-विरोधी हथियारों की नई खेप देगा ब्रिटेन
दिल्लीः
रूस के साथ लड़ाई में यूक्रेन की सेना को मजबूत करने के लिए ब्रिटेन आर्टिलरी गन्स और 1,600 से अधिक टैंक-विरोधी हथियारों की नई खेप यूक्रेन को भेजने जा रहा है. यूक्रेन को दी जाने वाली यह सैन्य मदद कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा घोषित 1 बिलियन डॉलर से अधिक मिलिट्री ऐड का हिस्सा है.
सैन्य मदद की जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री बेन वालेस ने कहा कि ब्रिटेन यह सुनिश्चित करेगा की हमारे अंतरराष्ट्रीय सहयोगी देश यूक्रेन के पास रूस के आक्रमण को रोकने के पर्याप्त साधन हो.
साथ ही वालेस ने भरोसा दिलाया कि आगे ब्रिटेन काउंटर-बैटरी रडार सिस्टम, सैकड़ों ड्रोन और 50,000 से अधिक गोला-बारूद भी यूक्रेन को उपलब्ध कराएगा.
आपको बता दें कि ब्रिटेन यूक्रेन-रूस युद्ध में बढ़ चढ़कर यूक्रेन की सहायता कर रहा है. यूक्रेन की सेना को प्रशिक्षण देने के साथ ही ब्रिटेन यूक्रेन को 7,000 टैंक-विरोधी हथियार, सैकड़ों मिसाइल और बख्तरबंद लड़ाकू वाहन पहले ही उपलब्ध करा चुका है