राजस्थान : बदमाशों ने पूर्व ग्रंथी गुरुबख्श सिंह के साथ मारपीट की और उनके केश काटे
दिल्लीः राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना इलाके में गुरुवार रात बवाल मच गया. अलावड़ा दवाई लेने जा रहे मिलकपुर गांव के गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथी गुरुबख्श सिंह के साथ एक समाज विशेष के अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की. बदमाशों ने पहले उनकी बाइक को रोका और फिर उनके केश काट दिए. उसके बाद उनकी आंखों में मिर्ची डालकर पट्टी बांधकर छोड़ गए. गुरुद्वारे के ग्रंथी होने की वजह से उसकी गर्दन नहीं काटी, केवल बाल काटकर चले गए. घटना की जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों ने रामगढ़ थाने में देर रात मुकदमा भी दर्ज कराया.
घटना की सूचना के बाद रात 10:30 बजे अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम रामगढ़ पहुंचीं और घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस से अस्पताल में पूर्व ग्रंथी गुरुबख्स सिंह से मुलाकात की और उन्हें आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. पीड़ित गुरबख्श सिंह ने बताया कि वह दवाई लेने के लिए हावड़ा गए थे. रास्ते में कुछ लोगों ने हाथ देकर कहा- ‘मलकपुर का कोई आदमी पड़ा हुआ है, इसलिए वहां जाओ. मैंने बाइक रोकी तो उन्होंने मुझे एक ओर खींचा और मारपीट करने लगे. बदमाशों ने मेरी आंखों में पट्टी बांध दी और गर्दन काटने की बात करने लगे.
पीड़ित ने पुलिस से कहा- ‘मैंने बदमाशों से कहा कि मेरी गर्दन क्यों काट रहे हो, मैं तो गुरुद्वारे का पुजारी हूं. इसके बाद उन्होंने किसी जुम्मा नाम के व्यक्ति को फोन किया और उसे बताया कि यह तो गुरुद्वारे का पुजारी है, मिलकपुर का नहीं है और सीकरी का रहने वाला है. जुम्मा के कहने पर बदनाशों ने मेरी गर्दन न काटकर बाल काटे और मारपीट कर छोड़ दिया. जुम्मा ने उनसे कहा था गुरूद्वारे का पुजारी है तो इसके बाल काट दो यही बहुत है.’ इसके बाद हमलावरों ने उन्हें धमकाया भी कि इस मामले में चुप रहना. पुलिस में शिकायत की तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. पीड़ित ने हमलावरों की संख्या 5 बताई है