लालू प्रसाद यादव की तबीयत में लगातार सुधार, कब तक हो सकते है डिस्चार्ज ?

दिल्लीः बिहार के साथ ही देश की राजनीति के लिए अच्‍छी खबर है. राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू् प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दिल्‍ली AIIMS में भर्ती लालू प्रसाद यादव की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो को शनिवार शाम को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया जाएगा. बता दें कि लालू यादव पटना के सरकारी आवास में असंतुलित होकर गिर गए थे. इससे उनके कंधे की हड्डी में फ्रैक्‍चर हो गया था. उन्‍हें तत्‍काल पटना के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍हें लगातार ICU में रखा गया था. इसके साथ ही उन्‍हें अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं भी परेशान करने लगी थीं. सबकुछ देखते हुए उन्‍हें दिल्‍ली AIIMS में भर्ती कराने का फैसला किया गया था.

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं. बिहार के पूर्व सीएम पटना स्थित आवास में सीढ़ी चढ़ने के दौरान गिर पड़े थे. ऐसे में उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना से दिल्ली लाया गया था. लालू यादव के शरीर में किसी तरह की कोई भी मूवमेंट नहीं पाई गई थी. उनका शरीर लॉक हो गया था. वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव की हालत में सुधार आया है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद समर्थकों के साथ ही दिग्‍गज सियासी नेताओं ने उनके जल्‍द स्‍वास्‍थ होने की कामना की थी. अब उनकी तबीयत में उल्‍लेखनीय सुधार दर्ज की गई है और उन्‍हें शनिवार शाम को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किया जा सकता है.

पहले बताया गया था कि कंधे की हड्डी टूटने से लालू यादव का शरीर लॉक हो गया है. इससे शरीर में मूवमेंट भी नहीं हो रहा था. पहले से किडनी में आई खराबी के कारण भी स्वास्थ्य की परेशानियां ज्यादा बढ़ गई थीं. क्रेटिनिन लेवल में उतार-चढ़ाव देखा गया था. पहले जहां इसका लेवल 4 था, वहीं बीच में यह बढ़कर 6 तक पहुंच गया था. सामान्य रूप से एक स्वस्थ्य व्यक्ति का क्रेटिनिन लेवल 0.7 से 1.3 mg/dL होता है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव को किडनी ट्रांसप्‍लांट के लिए सिंगापुर ले जाने की योजना थी, लेकिन बीच में ही तबीयत बिगड़ने से फिलहाल इस प्‍लान को ठंडे बस्‍ते में डाल दिया गया है. अब एम्‍स के डॉक्‍टरों के सलाह पर ही उन्‍हें सिंगापुर ले जाया जाएगा.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker