पत्नी सहित तीन बेटियों पर हमला कर फरार हुआ पति
दिल्लीः राजधानी के करावल नगर में एक सनकी व्यक्ति ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि सभी हैरान रह गए. पति पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद आरोपी को इतना गुस्सा आया कि उसने कांच का टुकड़ा लेकर अपनी पत्नी व तीन बेटियों पर हमला कर दिया. जिसके बाद घायल मां और तीनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी 18 साल की बेटी ने दम तोड़ दिया. वहीं दो बेटियां व पत्नी गंभीर हालत में हैं और उनका इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान दीप के तौर पर हुई है. पत्नी से झगड़े के दौरान दीप ने कांच का टुकड़ा लेकर महिला पर हमला कर दिया. मां की चींख सुनकर बेटियां कमरे में आई तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया और सभी को घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस अब दीप की तलाश में उसके संभावित इलाकों में दबिश दे रही है.
पुलिस ने बताया कि महिला और उसकी बेटियों को उन्हीं के एक रिश्तेदार ने अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस जीटीबी अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान लिए. पुलिस ने बताया कि एक युवती के पेट में वार किया गया है वहीं बाकियों के सीने व हाथ पर धारदार हथियार से वार किया गया है. आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस की अलग अलग टीमें दीप की तलाश में दबिश दे रही हैं.
जानकारी के अनुसार तीनों बेटियों और खुद के घायल होने के बाद भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी. पति के फरार हो जाने के बाद महिला ने घर के पास ही रह रहे एक रिश्तेदार को फोन किया और वारदात के बारे में जानकारी देते हुए जल्द मदद करने की बात कही. इस पर उनका वो रिश्तेदार मौके पर पहुंचा और घायलों को लेकर जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया.