सोनिया गांधी से आज नेशनल हेराल्ड और यंग इंडियन लिमिटेड कंपनी से संबंधित मसले पर पूछताछ
दिल्लीः कांग्रेस पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी से आज केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ) यानी ईडी की टीम पूछताछ करने वाली है. आज नेशनल हेराल्ड और यंग इंडियन लिमिटेड कंपनी से संबंधित मसले पर पूछताछ होने वाली है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक प्रमुख सवालों की फेहरिस्त इस प्रकार से है:
- यंग इंडिया लिमिटेड को क्या आप जानती हैं, अगर आप जानती है तो इस कंपनी को कब बनाया गया, कितने रुपये में कंपनी को खड़ा किया गया?
- यंग इंडिया कंपनी में कितने डायरेक्टर्स थे और उनकी कितनी-कितनी हिस्सेदारी थी?
- आपकी AJL में पोजीशन किया थी?
- आप यंग इंडिया से कैसे जुड़ीं?
- आपने शेयर अपने नाम पर क्यों लिए, जबकि नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ रुपये दिया था?
- आप भी यंग इंडिया की डायरेक्टर्स में से एक हैं ये बताएं कि यंग इंडिया लिमिटेड किसमें डील करती है यानी कंपनी का प्रोफाइल क्या है? क्या वो AJL यानी नेशनल हेराल्ड प्रकाशन से जुड़ी कम्पनी को टेकओवर कर सकती है?
- AJL को यंग इंडिया ने कब टेकओवर किया? क्या उससे पहले AJL के अधिकारियों के साथ कोई बैठक हुई थी? जब करार हुआ था तो उस बैठक में कितने और कौन-कौन लोग शामिल थे?
- AJL पर कितने करोड़ रुपये की देनदारी थी और उस देनदारी को खत्म करने के लिए जो पेमेंट यानी शेयर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस समेत अन्य लोगों को दी वो किस आधार पर और किसके फैसले से दी गयी?
- एजेएल ने यह रकम कांग्रेस से क्यों नहीं दिखाई?
- एजेएल की बैलेंस शीट को दिखाया जायेगा?