MP Nagriya Nikay Chunav Result: बीजेपी के हार जीत का पूरा आकड़ा समझे विस्तार से

दिल्लीः  मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां जश्न में डूबी हैं. कांग्रेस इस बात पर खुश है कि 16 मेयर पद में से उसने पांच बीजेपी से छीनने में कामयाबी हासिल की है. बीजेपी का दावा यह है कि भले ही नगर निगम में मेयर के पद कम हुए हैं लेकिन पार्षद और अध्यक्ष के पद पर उसकी पिछली बार के मुकाबले भी ज्यादा बड़ी जीत हुई है. ऐसे में आईए आपको बताते हैं कि आखिर वह कौन सी बातें हैं जिनके आधार पर बीजेपी जीत का दावा कर रही है.

16 नगर निगम में से 9 नगर निगम में मेयर पद पर भाजपा की जीत हुई है. 5 नगर निगम में कांग्रेस एक निर्दलीय और एक आप के खाते में गया है. कांग्रेस 5 नगर निगमों में महापौर भले ही जीती हो लेकिन पार्षद बीजेपी के ज्यादा जीते हैं. रीवा में 18 पार्षद भाजपा और 16 कांग्रेस, 11 अन्य जीते. इसी तरह मुरैना नगर निगम में बहुमत न भाजपा का है, न कांग्रेस का है. 14 भाजपा, 19 कांग्रेस एवं 14 सपा, बसपा और अन्य हैं. ग्वालियर में 66 में से 36 भाजपा और कांग्रेस के केवल 19 पार्षद जीते हैं. जबलपुर में 79 में से 39 भाजपा और कांग्रेस के केवल 30 पार्षद जीते. सिंगरौली में महापौर पद आम आदमी पार्टी ने जीता लेकिन 45 में से 23 भाजपा और कांग्रेस के केवल 13 पार्षद हैं. कटनी नगर निगम के 45 वार्डों में से भाजपा के 27 और कांग्रेस, 15 और 3 अन्य पार्षद जीते हैं.

नगर पालिका चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. 76 नगर पालिका में से 50 में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. 15 में स्थिति अच्छी है. इस तरह कुल 65 नगर पालिका में जीती. कांग्रेस 76 नगर पालिका में से कुल 11 सीट जीत पायी है. 255 नगर परिषद में से 185 में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. 46 में स्थिति अच्छी रही. इस तरह कुल 231पर भाजपा दावा है. कांग्रेस को 24 में जीत मिली है.

साल 2014 में 98 नगर पालिकाओं के चुनाव में भाजपा 54 पर विजयी हुई थी. इस वर्ष 76 नगर पालिकाओं के चुनाव में भाजपा 65 पर अपना अध्यक्ष बनाने जा रही है. जीत का प्रतिशत 85 प्रतिशत रहा है. वर्ष 2014 में 264 नगर परिषद के चुनाव में भाजपा 154 सीटों पर विजयी हुई थी यानि कुल 58 प्रतिशत. इस वर्ष 255 नगर परिषद के चुनाव में भाजपा 231 सीटों पर अपना अध्यक्ष बनाने जा रही है. जीत का प्रतिशत 90.58 रहा है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker