शेयर मार्केट: लगातार बढ़त का सिलसिला,सेंसेक्स 629 पॉइंट के साथ 55397.50 पर  तो वहीं निफ्टी 180 पॉइंट की उछाल के साथ 16520 पर बंद

दिल्लीः

भारतीय शेयर मार्केट में शुक्रवार, 15 जुलाई से जारी लगातार बढ़त का सिलसिला चौथे कारोबारी दिन बुधवार को जारी रहा। सेंसेक्स 629 पॉइंट की बढ़त के साथ 55397.50 पर और निफ्टी 180 पॉइंट की उछाल के साथ 16520 पर बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी IT और मेटल में 2% तक की तेजी देखने को मिली। आज ग्लोबल मार्केट में तेजी और विंडफॉल टैक्स में कटौती की वजह से शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली। आज ऑयल कंपनियों के शेयर तेजी से भागे। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, HCL टेक, TCS और रिलायंस में 2-3% की बढ़त देखने को मिली।

आज रुपया सोमवार को 79.94 प्रति डॉलर के मुकाबले 5 पैसे नीचे 79.99 पर बंद हुआ।

शेयरकरंट प्राइसगेन
ONGC135.003.71%
टेक महिंद्रा1,021.253.60%
TCS3,107.802.82%
HCL टेक904.602.79%
रिलायंस2,540.002.54%

निफ्टी टॉप 5 लूजर्स

शेयरकरंट प्राइसगिरावट
HDFC लाइफ540.001.99%
M&M1,195.001.82%
सन फार्मा1884.701.13%
आयशर मोटर्स3,088.001.07%
कोटक बैंक1,846.250.81%

क्रूड प्रोडक्शन पर केंद्र ने घटाया टैक्स
सरकार ने तीन हफ्तों के बाद भारत में होने वाले ऑयल प्रोडक्शन पर लगाए गए विंडफॉल टैक्स (windfall taxes) और फ्यूल एक्सपोर्ट पर लगाई गई ड्यूटी को वापस लेने का फैसला किया है। सरकार ने डीजल और एविएशन फ्यूल पर शिपमेंट में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है।

गैसोलिन यानी पेट्रोल एक्सपोर्ट पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। डोमेस्टिक क्रूड ऑयल प्रोडक्शन पर लगाए गए विंडफॉल टैक्स में 27% की कटौती की गई है। अब प्रति टन क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स घटकर 17,000 रुपए हो गया है। सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा देश के सबसे बड़े फ्यूल एक्सपोर्टर रिलायंस इंडस्ट्रीज और क्रूड ऑयल प्रोड्यूसर ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन को होगा।

सरकार ने 1 जुलाई को फ्यूल एक्सपोर्ट ड्यूटी और विंडफॉल टैक्स का ऐलान किया था। इसके तहत एक लीटर पेट्रोल के एक्सपोर्ट पर 6 रुपए, जेट फ्यूल के एक्सपोर्ट पर 6 रुपए और डीजल के एक्सपोर्ट पर 13 रुपए की एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई गई थी। इसके अलावा डोमेस्टिक मार्केट में क्रूड ऑयल प्रोडक्शन पर प्रति टन 23,250 रुपए का विंडफॉल टैक्स लगाया गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker