अब 2023 में होगा एशियन गेम्स का आयोजन,नई तारीखों का ऐलान

दिल्लीः

घातक कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुए एशियन गेम्स (Asian Games) का आयोजन अगले साल यानी 2023 में किया जाएगा. एशियाई ओलंपिक परिषद (Olympic Council of Asia) ने मंगलवार को नई तारीखों की घोषणा भी कर दी. ओसीए की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अब ये खेल 23 सितंबर से शुरू होंगे और 8 अक्टूबर तक चलेंगे.

एशियन गेम्स के 19वें सीजन का आयोजन इस साल 2022 में 10 से 25 सितंबर तक होना था लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इस साल 6 मई को इन खेलों को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा

ओसीए ने बयान में कहा, ‘कार्यबल ने पिछले 2 महीनों में चीन ओलंपिक समिति (सीओसी), हांग्जो एशियाई खेलों की आयोजन समिति (एचएजीओसी) और अन्य हितधारकों के साथ खेलों के आयोजन के लिए उपयुक्त समय ढूंढने काफी विचार-विमर्श किया. इन खेलों के आयोजन को अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तारीखों से अलग रखना था.’

बयान के मुताबिक, ‘कार्यबल द्वारा अनुशंसित तिथियों को ओसीए ईबी द्वारा विधिवत अनुमोदित किया गया था.’ सीओसी ने कहा, ‘हम ओसीए और एचएजीओसी के साथ मिलकर खेलों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्य को आगे बढ़ाएंगे.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker