आजादी के अमृत महोत्सव’ के ऐतिहासिक अवसर पर 15 अगस्त, 2022 को राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगी जाएगी राजधानी दिल्ली

दिल्लीः

भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ व ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के ऐतिहासिक अवसर पर 15 अगस्त, 2022 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगा जाएगा. इसके साथ ही ‘हर घर तिरंगा‘ (Har Ghar Tiranga) अभियान की शुरूआत भी 22 जुलाई से हो रही है. शहर की प्रमुख सड़कें, मार्किट, फ्लाईओवर, गोल चक्कर एवं नगर निकाय के सभी स्कूल व अस्पतालों को भी राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगा जाएगा. नगर निकायों के सभी कर्मचारी अपने कंधे/सीने पर तिरंगा लगाएंगे. प्रयास यह है कि उत्सव मनाते हुए दिल्ली के नागरिकों में राष्ट्रीयता की भावना प्रबल और प्रभावी हो.

इसी बाबत गृहमंत्री की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए गत रविवार सभी राज्यपालों, उप-राज्यपालों, मुख्य मंत्रियों केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों के साथ एक बैठक हुई थी. इसके बाद एलजी वी.के. सक्सेना ने इस कार्यक्रम को स्मरणीय बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं.

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और दिल्ली नगर निगम को अपने अधीन प्रमुख सड़कों जैसे सरदार पटेल मार्ग और शांति पथ के साथ-साथ उनके क्षेत्र में आने वाले बाजारों की पहचान जल्द से जल्द करने को कहा गया है ताकि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक इनको तिरंगामय किया जा सके. दिल्ली विकास प्राधिकरण भी अपने अधिकार क्षेत्र के बाजारों में इसी तरह का अभियान चलाएगी.

इस अवधि में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के क्षेत्र में आने वाले फ्लाईओवरों को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से रोशन किया जाएगा. साथ ही नगर निगम के स्कूलों एवं अस्पतालों को सजा कर उनके प्रांगण में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे.

शहरी नगर निकायों के सभी पद एवं रैंक के कर्मचारी इस दौरान आजादी की 75वीं स्वतत्रता दिवस तक अपने कंधे/सीने पर तिरंगा लगाएंगे. उन्हें इन छोटे तिरंगों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा.

एलजी सक्‍सेना ने दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त दिल्ली सरकार के सभी विभागों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में जनभागीदारी की पहल सुनिश्चित करते हुए इसे लोकप्रिय बनाने के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए. इसकी सफलता के लिए 22 जुलाई को विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत की जाएगी. साथ ही 11 अगस्त से 14 अगस्त, 2022 तक स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरियां भी आयोजित की जाएंगी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker