रोयल लाइफ को जीने की ख्वाहिश रखवने वालो की पसंद है राजस्थान
रोयल लाइफ को जीने की ख्वाहिश रखवने वाले लोगों को अक्सर राजस्थान जाने के लिए कहा जाता है। यहां कि खूबसूरती और लाइफस्टाइल को नापंसद करने वाला शायद ही कोई हो।
रजवाड़े और राजपूती कल्चर दोनों ही विश्व प्रसिद्ध है। यूं तो राजस्थान काफी गर्म रहता है लेकिन बारिश के मौसम में इस जगह को घूमने के लिए जा सकते हैं। रिमझिम बारिश में यहां के किलों को घूमने का अलग मजा है।
पिंक सिटी जयपुर है लोगों का फेवरेट
राजस्थान का जयपुर भी लोगों को खूब पसंद है। यहां हम साल लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। पिंक सिटी जयपुर भी अपने किले, बाजारों के लिए फेमस है। अगर आप सनसेट देखना पसमद करते हैं तो इस जगह पर मौजूद किसी किले का रुख कर सकते हैं। जयपुर का नाहरगढ़ किला भी खूब फेमस है। हाल ही में इंडियनट्रैवल लाइफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नाहरगढ़ किला से सनसेट का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है।
क्यों फेमस है नाहरगढ़ फोर्ट
नाहर सिंह भोमिया के नाम पर इस फोर्ट का नाम रखा गया है। जिसकी वजह से लोग इसे हॉन्टेड प्लेस मानते हैं क्योंकि उन्होंने किले के निर्माण में बाधा उत्पन्न की। फिर किले के अंदर उनकी याद में एक मंदिर बनाकर नाहर की आत्मा को शांत किया गया।
क्या है नाहरगढ़ फोर्ट के अंदर
किले परिसर के अंदर कुछ मंदिर हैं, जिनमें से एक नाहर सिंह भोमिया को समर्पित है और दूसरा जयपुर के शासकों को समर्पित है। किले की लहरदार दीवारें कई किलोमीटर तक फैली हुई हैं। माधवेंद्र भवन उर्फ माधवेंद्र पैलेस किले के भीतर सबसे आकर्षक संरचना है।
जयपुर में कहां देखें सनसेट
जयपुर में सनसेट देखने के लिए कई सारी जगह हैं। हालांकि नाहरगढ़ किला के इस वीडियों को देख आप भी जयपुर जाकर सनसेट देखने की प्लानिंग कर सकते हैं।