बद्रीनाथ हाईवे पर बन रहे पुल में सरियों के गिरने से बड़ा हादसा हुआ

दिल्लीः

उत्तराखंड में बारिश के रेड अलर्ट के बीच रुद्रप्रयाग ज़िले से एक बड़े हादसे की खबर आई है. नरकोटा में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढहने से करीब 10 मज़दूर घायल हो गए. इनमें से 8 को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका, लेकिन सुबह 10 बजे के आसपास तक दो मज़दूर मलबे में दबे हुए थे, जिन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं. इधर, आधिकारिक डेटा बता रहा है कि पूरे उत्तराखंड में 8 स्टेट हाईवे समेत कुल 88 रास्ते अब भी बंद पड़े हैं, जो पिछले दिनों हुई बारिश के कारण बाधित हो गए थे.

पहले रुद्रप्रयाग हादसे की बात करें, तो ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 56 पर नरकोटा के पास बन रहे एक बाईपास पुल पर सुबह करीब 9 बजे शटरिंग पलटने का हादसा हुआ. यह हादसा बारिश के चलते नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि 6 घायलों को ज़िला अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि कुछ लोगों के शटरिंग के नीचे दबे होने की आशंका है. पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचकर टूटी शटरिंग और मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं.

पूरे उत्तराखंड में पिछली बारिश के बाद से ही दर्जनों रास्ते अब तक बंद हैं. इनमें खास तौर से वो सड़कें हैं, जो गांवों को शहरी क्षेत्रों से जोड़ती हैं. ऐसे रास्तों के ठप होने से कई गांवों के साथ संपर्क से कट जाने की समस्या खड़ी हो गई है. उदाहरण के तौर पर उत्तरकाशी ज़िले में पिछले 8 दिनों से 4 ग्रामीण सड़कें बन्द हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker