UPSSSC Lekhpal Exam 2022: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा फिर टली, जानें अब कब होगा एग्जाम
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी है। अब लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा 24 जुलाई की बजाय 31 जुलाई को होगी। यूपीएसएसएससी ने कहा है कि अपरिहार्य कारणों से यह परीक्षा आगे बढ़ाई गई है। आयोग ने कहा कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाने को लेकर परीक्षार्थियों को वेबसाइट upsssc.gov.in के जरिए अलग से सूचना दी जाएगी। यूपीएसएसएससी इस भर्ती परीक्षा के जरिए
लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती करेगा। यह दूसरी बार जब परीक्षा की डेट आगे बढ़ाई गई है। इससे पहले परीक्षा के लिए 19 जून की डेट तय की गई थी।
आयोग ने लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए 247667 आवदेकों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र पाया था। लेखपाल भर्ती के लिए 1390305 ने आवेदन किया था। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में मिले स्कोर के आधार पर श्रेणीवार 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के शार्टलिस्ट कर अर्ह घोषित किया गया था। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 62.96, एससी की 61.80, एसटी की 44.71, ओबीसी की 62.96 और ईडब्ल्यूएस की 62.96 रही थी।
लेखपाल के कुल 8085 वैकेंसी में से 3271 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 1690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2174 और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित हैं।