98 अंक की गिरावट के साथ सेंसेक्स 53416 पर बंद, निफ्टी 15940 के नीचे

दिल्ली: भारतीय शेयर मार्केट गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 98 अंक की गिरावट के साथ 53,416 पर और निफ्टी 28 पॉइंट की गिरावट के साथ 15,938 पर बंद हुआ। निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में IT और PSU बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही। सेंसेक्स पर सनफार्मा, टाइटन, डॉ रेड्डी, रिलायंस, अल्ट्रा टेक सीमेंट, HDFC बढ़त में रहे।

आज के मार्केट के हाल पर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट हेड विनोद नायर का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में कमजोरी की वजह से, भारतीय शेयर मार्केट ने अमेरिकी में महंगाई के बढ़ते अनुमान की चिंताओं के बीच अपनी शुरुआती बढ़त को छोड़ दिया।

उम्मीद जताई जा रही है कि फेड महंगाई से निपटने के लिए इस महीने न्यूनतम 75 बीपीएस की दर में बढ़ोतरी करेगा। भारत की बात करें तो WPI मुद्रास्फीति जून में कम हुई, हालांकि यह हाई लेवल पर बनी हुई है, लेकिन साल के दौरान इसके और कम होने की उम्मीद है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker