भाजपा की महिला प्रवक्ता का नाम अश्लील वेबसाइट पर डाला, एफआईआर दर्ज
दिल्लीः
दिल्ली में बीजेपी की एक महिला प्रवक्ता का नाम अश्लील वेबसाइट पर डाले जाने का मामला सामने आया है. भाजपा की महिला प्रवक्ता ने इसकी की शिकायत पुलिस से की है. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनका नाम गलत जानकारी के साथ अश्लीलता परोसने वाली वेबसाइट पर डाला गया है. शिकायत मिलते ही दिल्ली पुलिस फौरन हरकत में आ गई और मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
भाजपा महिला प्रवक्ता ने दिल्ली पुलिस को इस मामले की शिकायत की है. उन्होंने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में इस मामले की शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया कि इंटरनेट पर उनके नाम पर एक अश्लील यूआरएल बनाया गया है, जिसमें अश्लील बातें लिखी गई हैं. पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं 354ए/509 आईपीसी और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में भाजपा एक भाजपा नेता ने बताया कि उनको एक मित्र के द्वारा इसकी जानकारी दी गई कि महिला प्रवक्ता का नाम सर्च करने पर अश्लीलता परोसने वाली एक वेबसाइट पर सामने आ रहा है. इसकी जानकारी पर वह हैरान रह गए. इसी के बाद महिला भाजपा प्रवक्ता ने इस मामले में शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस की साइबर टीम इसकी जांच में जुट गई है