छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 27 ट्रेनों को भारतीय रेलवे 10 से 17 जुलाई तक कर रहा बहाल

दिल्लीः छत्तीसगढ़ के हजारों रेलवे यात्रियों को भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत दी है. रेलवे ने करीब चार महीने से रद्द 27 ट्रेनों को फिर बहाल कर दिया है. इनमें 16 एक्सप्रेस और 11 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे ने इन्हें 10 से 17 जुलाई तक बहाल किया है. मार्च महीने से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को लगातार रद्द किया जा रहा था. रेलवे ने शनिवार से कई अन्य गाड़ियां शुरू करने की बात कही थी, लेकिन फिर इन्हें भी रद्द करके 16 जुलाई से चलाने का आदेश दिया था.

करीब 4 महीने पहले रेलवे ने आदेश दिया था कि 14 लोकल ट्रेनों और 22 एक्सप्रेस ट्रेनों को एक साथ रद्द कर दिया जाए. रेलवे के इस आदेश के बाद ट्रेन यात्रियों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. खासकर प्रदेश के ग्रामीण इलाके के लोगों के पास आने-जाने के लिए साधन ही नहीं बचे. उन्हें बहुत मुश्किल हुई. लेकिन, अब रेलवे के इस नए आदेश से उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है.

इनको भी चलाने का फैसला

ट्रेन नंबर 20845 बिलासपुर -बीकानेर एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी.

ट्रेन नंबर 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 जुलाई से शुरू होगी.

ट्रेन नंबर 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 जुलाई से शुरू होगी.

नंबर 12812 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी.

ट्रेन नंबर 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर 11 जुलाई से शुरू होगी.

ट्रेन नंबर 08740/08739 बिलासपुर- शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 और 12 जुलाई से शुरू होगी.

ट्रेन नंबर 20846 बीकानेर – बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 जुलाई से शुरू होगी.

ट्रेन नंबर 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी.

ट्रेन नंबर 08709 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई से शुरू होगी.

ट्रेन नंबर 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से 11 जुलाई से शुरू होगी.

ट्रेन नंबर 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से 12 जुलाई से शुरू होगी.

ट्रेन नंबर 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी.

ट्रेन नंबर 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी.

ट्रेन संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी.

ट्रेन नंबर 08710 डोंगरगढ़- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 12 जुलाई से शुरू होगी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker