अमृता फडणवीस बोली- ‘नहीं पता था कि देवेंद्र भी सरकार में होंगे शामिल’

दिल्लीः उनके पति अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं और कई विश्लेषकों द्वारा उन्हें राज्य में हाल ही में सरकार बदलने के प्रमुख कारणों में से एक के रूप में देखा जाता है. हालांकि, बैंकर, अभिनेत्री, गायिका और सामाजिक कार्यकर्ता अमृता फडणवीस ने शुक्रवार को खास बातचीत में News18 को बताया कि महाराष्ट्र में हाल के नाटकीय सत्ता परिवर्तन ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया. उन्होंने कहा, ‘राज्य में सरकार बदलना मेरे लिए भी आश्चर्य की बात है. मैं उस समय देश में नहीं थी. मैं लंदन में थी.’

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले असंतुष्ट शिवसेना गुट ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार से अपना समर्थन वापस लेकर उसे गिरा दिया और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर म​हाराष्ट्र में नई सरकार का गठन किया. हालांकि, इस बात को लेकर अंतिम समय तक अनिश्चितता थी कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस सरकार में शामिल होंगे. अमृता ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि देवेंद्र फडणवीस सरकार का हिस्सा नहीं बनने जा रहे, लेकिन उन्होंने पार्टी के आदेशों का पालन किया.’

अमृता फडणवीस ने कहा, ‘यह मेरे लिए सुखद आश्चर्य था. शपथ ग्रहण समारोह के दिन मेरी बेटी दिविजा घर पर थी. देवेंद्र ने उससे कुछ नहीं कहा और उसे वहां ले गए. राजभवन पहुंचने पर उसे पता चला कि उसके पिता अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं.’ सरकार बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस इसी हफ्ते अपने घर नागपुर गए थे और उन्होंने एयरपोर्ट से रोड शो भी किया था. अमृता ने कहा, ‘मैं नागपुर में थी और लोगों ने देवेंद्र के लिए जो प्यार दिखाया, उसे देखकर मैं भावुक हो गई. महाराष्ट्र में अब विकासोन्मुखी सरकार है.’

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में एक सप्ताह तक चले राजनीतिक उठापटक के बीच उद्धव ठाकरे ने गत 29 जून की रात फेसबुक लाइव आकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा की थी. उन्होंने महाराष्ट्र विधानपरिषद सदस्य के रूप में भी इस्तीफा दे दिया था. इसके अगले दिन शाम को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण से पहले देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे गुट वाली शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार के बारे में जानकारी दी थी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker