IAS अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर करी अपनी 10TH की मार्कशीट,लोग हुए मोटीवेट
दिल्लीः सिविल सेवाओं की परीक्षाएं कितनी मुश्किल होती हैं, इसके बारे में तो हर कोई जानता है मगर ये कम लोग जाते हैं कि इस मुश्किल परीक्षा को पास करने के लिए कितनी कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है. आमतौर लोगों में ये धारणा होती है कि जो स्कूल में टॉपर होता है, वही इन परीक्षाओं में सफल हो सकता है. मगर इस धारणा को एक आईएएस अधिकारी (IAS officer class 10th marksheet) ने अपने एक ट्वीट से तोड़ दिया है और उन लोगों को मोटिवेट किया है जो स्कूल में कम मार्क्स लाने के बाद इन परीक्षाओं से डरकर कभी प्रयत्न करने की कोशिश भी नहीं करते हैं.
बिहार के रहने वाले छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan board exam marksheet) ट्विटर पर काफी फेमस हैं. वो अक्सर रोचक ट्वीट करते हैं. कई बार उनके ट्वीट दूसरों को मोटीवेट भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मार्कशीट ही ट्वीट कर दी जिसके बाद लोगों को पता चला कि वो स्कूल के समय कितनी पढ़ाई किया करते थे. अवनीश ने अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उनके अंक साफ नजर आ रहे हैं.
My 10th Marksheet. pic.twitter.com/jmYkMohzWf
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 6, 2022