BBC प्रस्तोता टिम विलकॉक्स का पैर पसारने का ये वीडियो हो रहा वायरल
दिल्लीः टीवी या मीडिया में खबर पढ़ने वाले एंकर से शालीनता की उम्मीद की जाती है. लेकिन अगर दुनिया को खबरों से रूबरू कराने वाले एंकर की ही ब्रेकिंग न्यूज बन जाए तो? सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. BBC प्रस्तोता टिम विलकॉक्स (Tim Willcox ) एक लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान अपना फोन स्क्रॉल करते हुए और डेस्ट पर पैर उपर रखकर बैठे हुए देखे गए. ट्विटर पर इस गलती की एक एक शार्ट क्लिप नजर आई, लेकिन आते ही यह वायरल हो गई.
यह गलती तब हुई जब बीबीसी संवाददाता रॉस एटकिन डाउनिंग स्ट्रीट से लाइव रिपोर्ट कर रहे थे कि कितने केंद्रीय मंत्री अब तक इस्तीफा दे चुके हैं. लेकिन कैमरा अचानक स्टूडियो में कट हो गया और इसमें आराम करते विलकॉक्स नज़र आए. अपने चश्मों के साथ वो अपने फोन पर लाइव फीड देख रहे थे. जब उन्हें यह आभास हुआ कि वो ऑन एयर हैं, एंकर ने अचानक फोन, चश्मा साइ़ड रखा और पैर हटाए इस पर फुटेज फिर से मिस्टर एटकिन पर चली गई.
Tim Willcox scrolling through the Nadine Dorries memes pic.twitter.com/QYhVdLk30g
— Paul (@PDtwbx) July 6, 2022