श्योपुर में बिजली गिरने से 3 युवक की मौत 4 झुलसे
दिल्लीः मॉनसूनी बारिश में बिजली कहर बरपा रही है. श्योपुर और ग्वालियर में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत और 4 लोग बुरी तरह झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
श्योपुर में दोस्तों के लिए सैर सपाटा मौत की पिकनिक बन गया. बुधवार को पिकनिक मनाने के लिए जंगल के पास नदी किनारे पहुंचे 7 दोस्तों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 बुरी तरह झुलस गए. उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्वालियर में दो अलग-अलग जगह बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत हो गयी.
3 की मौत, 4 झुलसे
पहली घटना श्योपुर के देहात थाना इलाके के अजनोई गांव के पास की है. यहां ढेंगदा गांव में रहने वाले युवक दयाराम, दिलीप, सतीश, सोमदेव, रामभरत और मुकेश आदिवासी पिकनिक मनाने के लिए जंगल में स्थित नदी के किनारे गए थे. सभी युवक मौज मस्ती में डूबे थे कि तभी करीब 4 बजे आकाश से बिजली गिर पड़ी. राम भरत आदिवासी, दिलीप आदिवासी और मुकेश आदिवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उनके बाकी चार साथी बुरी तरह झुलस गए. बिजली गिरने की आवाज सुनकर आसपास के गांव वाले दौड़े और पुलिस को खबर दी. घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जहां सभी को भर्ती कर लिया गया. उनमें से 2 युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की सूचना फैलने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक युवकों के परिवार ने बताया कि सभी युवक रिश्तेदारी में गए थे. गर्मी काफी थी इसलिए सब नहाने के लिए नदी पर गए थे. तभी मौसम बदला और आकाश से बिजली गिर पड़ी. एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने जानकारी दी कि आकाश से बिजली गिरने की वजह से तीन युवकों की मौत हुई है. जबकि 4 लोग घायल हैं. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे प्रदेश के लिए बहुत ही दुखद घटना है.