मुंम्बई में बारिश से सड़के हुई बेहाल

दिल्लीः बारिश की वजह से मुंबई की सड़कों का हाल बेहाल हो गया है. तमाम रास्तों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. कला नगर इलाके में भी लंबा ट्रैफिक जाम हो गया

 बारिश की वजह से मुंबई की सड़कों का हाल बेहाल हो गया है. तमाम रास्तों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. कला नगर इलाके में भी लंबा ट्रैफिक जाम हो गया. (फोटो ANI)

मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने कहा कि बारिश की वजह से लोकल ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन उन्हें रोका नहीं गया है. हम पहले से मानसून की तैयारी में जुटे हुए थे. कई जगह ज्यादा क्षमता वाले पंप लगाए गए हैं. माइक्रो टनल बनाए गईं, जिनसे काफी मदद मिली

 मुंबई के चूनाभट्टी इलाके में लैंडस्लाइड हुआ, जिससे तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद की. (फोटो ANI)

मुंबई के चूनाभट्टी इलाके में लैंडस्लाइड हुआ, जिससे तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद की.

 चेंबूर इलाके में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया. कई-कई फीट पानी भर गया. मकानों के अंदर तक पानी घुस गया. (फोटो ANI)

चेंबूर इलाके में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया. कई-कई फीट पानी भर गया. मकानों के अंदर तक पानी घुस गया.

महाराष्ट्र के सतारा में भी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया. हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. ये लैंडस्लाइड सतारा जिले के प्रतापगढ़ किले के पास हुआ था

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker