उद्धव ठाकरे ने बागी एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला

दिल्लीः अपनी ही पार्टी के नेताओं की बगावत की वजह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों पर तीखा हमला बोला है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंगलवार को उद्धव ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने उनकी पीठ में छुरा भोंका. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि उन्होंने ‘शिंदे को पार्टी की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन उन्होंने मेरी ही पीठ में छुरा घोंप दिया. जबकि एनसीपी और शिवसेना ने मेरा साथ दिया. यह देखना दुखद है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं की वजह से जो (विधायक और मंत्री) जीते, उन्होंने सबकुछ हासिल करने के बाद उन्हें ही छोड़ दिया.’

इस बीच. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर उनकी मर्सिडीज कार को लेकर तंज कसा. शिंदे ने मराठी में ट्वीट किया, ‘ऑटो रिक्शा, मर्सिडीज (कार) से आगे निकल गया… क्योंकि यह सरकार आम आदमी की है.’ शिवसेना नेताओं ने हाल ही में शिंदे पर तंज कसते हुए उन्हें ‘ऑटो रिक्शा चालक’ बताया था. इसी का जवाब देते हुए शिंदे ने ट्वीट में अपनी साधारण पृष्ठभूमि का अप्रत्यक्ष संदर्भ देते हुए उद्धव पर मर्सिडीज कार को लेकर तंज कसा. बता दें कि एकनाथ शिंदे किसी जमाने में आजीविका चलाने के लिए ऑटो रिक्शा चलाते थे.विज्ञापन

गौरतलब कि एकनाथ शिंदे ने कम से कम 40 विधायकों को अपने साथ लाकर शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी. इसकी वजह से पिछले हफ्ते उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली महाविकास अघाडी सरकार गिर गई थी. शिंदे और बीजेपी ने मिलकर विधानसभा में बहुमत भी साबित कर दिया है

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker