रसोई गैस हुई मंहगी; घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, दिल्ली में अब इतनी हुई कीमत
दिल्लीः दिल्लीवालों को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है. राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में आज यानी 6 जुलाई से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए (प्रति सिलेंडर) का इजाफा हो गया है. इस तरह से दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत अब 1053 रुपए होगी. इसके अलावा, दिल्ली में पांच किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 18 रुपए और 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपए की वृद्धि की गई है.
यहां बताना जरूरी है कि दिल्ली में इससे पहले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये थी. दिल्ली में पिछले एक साल में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 170 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. इसकी कीमत 834.50 रुपये बढ़कर 1,003 रुपये पहुंच गई थी, जो अब 50 रुपये और बढ़ गई है.
दरअसल, 19 मई को भोजन पकाने में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस के सिलेंडर की कीमत 3.50 रुपये बढ़ा दी गई थी, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,003 रुपये हो गयी थी, जो पहले 999.50 रुपये थी. एलपीजी की दरों में इस तरह से करीब चौथी बार वृद्धि की गई थी.