सेना की भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे 5 युवको को कार ने रौंदा
दिल्लीः हरियाणा के फरीदाबाद में केजीपी एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह हुए भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, केजीपी एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह पांच बजे एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर दौड़ लगा रहे 5 युवकों को टक्कर मार दी, इससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। मृतक और घायल एक ही गांव के रहने वाले हैं। सभी युवक पुलिस और सेना में भर्ती होने की तैयारी करने के लिए सुबह-सुबह दौड़ लगा रहे थे।
मृतकों की पहचान लोकेश (21) व विवेक (21) के रूप में हुई है, जबकि हादसे में घायल होने वालों के नाम- हरीश, सौरव और सनी हैं। ये सभी पेलख गांव के रहने वाले है। पुलिस दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है।
हादसे के बाद ड्राइवर कार समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।