कानपुर देहात: बिजली का करंट लगने से लड़के की मौत
दिल्लीः मंगलपुर थाने के किशौरा गांव के पास पीपल के पेड़ पर चढ़कर पत्ते तोड़ते समय बगल से निकली हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की है।
शंकर गंज झींझक निवासी राजू का पुत्र करन (15) शनिवार को घर से बकरियों के लिए पत्ते तोड़ने के लिए किशौरा गांव के पास आया था, यहां पीपल के पेड़ पर चढ़कर वह पत्ते तोड़ रहा था, इसी बीच पेड़ की डाल बगल से निकली हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे कारण पेड़ में उतरे करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत से मां पिंकी बदहवास हो गई, जबकि भाई रोहित व बहनों रोशनी, डाली का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर झींझक चौकी प्रभारी विकास राय मौके पर पहुंचे तथा घटना की छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।