Indore Crime News: इंदौर TI हाकम सिंह पंवार खुदकुशी केस में पुलिस को कई अहम सबूत मिले
दिल्लीः मध्य प्रदेश के इंदौर में रीगल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में महिला पुलिसकर्मी पर गोली चलाने के बाद टीआई ने खुद को गोली मारी थी. मामले में पुलिस ने तकनीकी जांच को अहम मानते हुए टीआई और पुलिसकर्मी के भाई के मोबाइल को जांच में शामिल किया है. तकनीकी जांच रिपोर्ट अधिकारी तक पहुंच गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही जांच के बाद बरामद किया गया पेन ड्राइव केस संबंधित बड़े राज उगल सकती है. दरअसल 24 जून को महिला एएसआई पर गोली चलाने के बाद भोपाल के श्यामला हिल्स थाना टीआई हाकम सिंह पंवार ने खुद को गोली मार ली थी. सनसनीखेज घटना के सामने आते ही मुख्यालय में हड़कंप मच गया था. टीआई का शव बरामद करने और घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए पहुंचाने के बाद देर तक जांच चली थी.
अधिकारियों ने शुरुआती जांच में महिला पुलिसकर्मी और उनके भाई से पूछताछ की थी. उनके वीडियोग्राफी कर बयान लिए थे, जिसमें कार को लेकर विवाद सामने आया था. कार को लेकर टीआई, महिला पुलिसकर्मी और उनके भाई के बीच कैफे पर चर्चा हुई थी. इसके बाद परिसर में गोली चल गई. घटना के बाद टीआई के तीन मोबाईल जिसमें दो छोटे और एक लॉक एंड्राइड मोबाइल जब्त हुआ था. जांच में अब तक पुलिस को घायल महिला का मोबाइल नहीं मिला है.
हालांकि पुलिस ने उनके भाई का मोबाइल जांच में शामिल किया था, दोनों मोबाइल को जांच के लिए भोपाल स्थित लैब भेजा था, मंगलवार को महिला पुलिसकर्मी उक्त मोबाइल से रिकवर डाटा को पेनड्राइव में स्टोर कराने के बाद शहर लाई है, जानकारी है कि पेनड्राइव में बड़ी संख्या में फाइल है, कई वीडियो और निजी डाटा भी है,अब तक कुछ ही वीडियो देखें है, अब तक केस से संबंधित बात सामने नहीं आई है, व्हाट्सएप फाइल भी दिख रही है, इसकी जांच में समय लग सकता है. इंस्पेक्टर की मौत के मामले में अफसर बारीकी से जांच करने के साथ विभागीय इज्जत भी बचाने का प्रयास कर रहे है. पंवार की मौत के बाद से उनके कई महिलाओ से संबंध की जानकरी निकलकर सामने आई है. इस बीच गौतमपुरा की रहने वाली एक महिला ने दावा किया था कि वह उनकी असल पत्नी है. उसका नाम रेशमा उर्फ़ जागृति पंवार है. पंवार ने उनके रिटायरमेंट के बाद साथ रखने का दावा किया था.