भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विवेक फणसालकर बने मुंबई के नये पुलिस आयुक्त

दिल्लीः भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विवेक फणसालकर (Vivek Phansalkar)  ने बृहस्पतिवार को मुंबई (Mumbai) के नये पुलिस आयुक्त (police Commissioner) का पदभार संभाला और कहा कि महानगर में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखना तथा अपराधों का खुलासा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. फणसालकर ने संजय पांडे का स्थान लिया है जिन्होंने पुलिस की सेवा के बाद अवकाश ग्रहण किया है. महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी को इस पद पर नियुक्त किये जाने की घोषणा बुधवार को की थी.

फणसालकर ने दक्षिण मुंबई स्थित क्राफोर्ड मार्केट स्थित पुलिस आयुक्तालय में करीब पौने पांच बजे कार्यभार ग्रहण किया. बाद में संवाददाताओं से बातचीत में पुलिस आयुक्त ने कहा कि वह पुलिसकर्मियों की मदद से मुंबई पुलिस को दुनिया की बेहतरीन और सबसे सशक्त पुलिस में से एक बनाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कानून व्यवस्था पर नियंत्रण तथा अपराध की दर में सुधार के अलावा वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर पुलिस बल का विशेष ध्यान रहेगा. फणसालकर इससे पूर्व पुलिस आवास और कल्याण निगम के महानिदेशक और महाप्रबंधक के पद पर तैनात थे. फणसालकर ठाणे पुलिस आयुक्त और राज्य एटीएस प्रमुख के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker