दिवाली-छठ से पहल ही दिल्ली से बिहार को आने वाली सभी ट्रेने फुल
दिल्लीःदिवाली और छठ से पहले दिल्ली समेत देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने वाली ट्रेनों में सीट की मारामारी रहती है। मगर अभी बिहार आने वाली अधिकतर ट्रेनें चार महीने पहले ही फुल हो गई हैं। आलम यह है कि अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 400-500 तक पहुंच गई है और कुछ ट्रेनों में बुकिंग तक बंद हो गई है।
रेलवे बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक यात्री ट्रेन चलने की तारीख से 120 दिन पहले बुकिंग करा सकते हैं। इस साल दिवाली का त्योहार अक्टूबर महीने में है, मगर स्लीपर और एसी-3 टियर क्लास में सभी बर्थ बुक हो चुके हैं। इससे दिवाली और छठ के त्योहार पर लोगों को घर आने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में मंगलवार को टिकट बुकिंग बंद कर दी गई। इससे गाड़ी के स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट 300 के पार कर गई है। नई दिल्ली-जयनगर के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट 487, वैशाली एक्सप्रेस में वेटिंग 404 है। यात्रियों के पास अभी तत्काल कोटा के तहत टिकट बुक कराने का विल्कप रहेगा, मगर उसमें भी सीट के पीछे हजारों यात्री जद्दोजहद करते दिखेंगे। हालांकि रेलवे त्योहारों से पहले कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इससे यात्रियों को दूसरी ट्रेनों में टिकट बुकिंग की सुविधा मिल सकेगी।