इस साल विदेशी कर्ज के ब्याज चुकाने में रूस रहा असमर्थ

दिल्लीः यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर लगाई गई अंतरराष्ट्रीय पाबंदियों का असर दिखने लगा है. 100 साल में पहली बार रूस अपना विदेशी कर्ज तय समय पर नहीं चुका पाया. रूस कथित तौर पर डिफॉल्टर यानी चूककर्ता बन गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार रूस की विदेशी कर्ज चुकाने की समयसीमा रविवार को समाप्त हो गई. उसे ब्याज बतौर 10 करोड़ डॉलर चुकाना थे. इसके साथ ही उसे दी गई एक माह की मोहलत भी खत्म हो गई. हालांकि, रूस ने खुद को डिफॉल्टर मानने से इनकार कर दिया है.

रूस को विदेशी कर्ज के ब्याज के रूप में 26 जून को 10 करोड़ डॉलर का भुगतान करना था, लेकिन वह यह चुकाने में विफल रहा. इसके साथ ही वह 1913 के बाद पहली बार डिफॉल्टर बन गया है. यहां के वित्त मंत्री एंटन सिलुआनोव ने कहा है कि हमारे पास पैसा है, लेकिन कृत्रिम संकट के कारण यह स्थिति बनी है.

रूस का कहना है कि उसके पास विदेशी कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त पैसा है, लेकिन पश्चिमी देशों द्वारा उस पर लगाई गई पाबंदियों के कारण वह अंतरराष्ट्रीय कर्जदाताओं को पैसा नहीं चुका पा रहा है. वित्त मंत्री सिलुआनोव ने बीते महीने कहा था कि हमारे पास पैसा है. रूस के लोगों के जीवन स्तर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

आपको बता दें कि ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और जापान ने रूस से सोने का आयात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब इन देशों में रूस से सोने का आयात नहीं किया जा सकेगा. G-7 देशों की बैठक के दौरान कड़े प्रावधानों को लागू करने पर इन देशों के बीच सहमति बन गयी है. इस प्रतिबंध का उद्देश्य यूक्रेन पर वॉर थोपने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बनाना है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker