सेंसेक्स 443 पॉइंट की बढ़त के साथ 52265 पर बंद, निफ्टी 15550 पर हुआ बंद

दिल्ली: सेंसेक्स और निप्टी हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 443.19 पॉइंट या 0.86% की बढ़त के साथ 52,265.72 पर और निफ्टी 143.35 अंक या 0.93% की बढ़त के साथ 15,556.65 पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा बढ़त ऑटो और IT सेक्टर में देखने को मिल रही है। इनमें 1% तक की बढ़त है।

सेंसेक्स 150.22 या 0.29% की बढ़त के साथ 51,972.75 पर और निफ्टी 38 पॉइंट की बढ़त के साथ 15,451 पर खुला था।NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है। सबसे ज्यादा 1.82% की बढ़त ऑटो में है। इसके बाद IT में 1.11% बढ़त है। बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, फार्मा, PSU बैंक और रियल्टी में मामूली बढ़त है। वहीं मीडिया और प्राइवेट बैंक बैंक में भी 1% की बढ़त है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker