कानपुर से लखनऊ गृह प्रवेश में आए ड्राइवर की पीट-पीट कर हत्या
दिल्लीः कानपुर से लखनऊ गृह प्रवेश समारोह में आए ड्राइवर की हत्या कर दी गई। पुलिस को उसका शव भतीजे के घर से 200 मीटर दूर लावारिस हालत में मिला। शरीर पर चोट के निशान हैं। सरोजनीनगर पुलिस ने मानसिंह के ट्रक ड्राइवर दोस्त रामचन्द्र को हिरासत में ले लिया है। इसमें हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसीपी कृष्णा नगर पवन गौतम के मुताबिक रामचंद्र के ट्रक से मृतक मानसिंह का गमछा और चप्पल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया की मृतक के भतीजे संतोष सिंह की नामजद तहरीर पर ट्रक चालक साथी रामचंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार पेशे से ट्रक ड्राइवर मानसिंह मूल रूप से जेठवारा प्रतापगढ़ का रहने वाला है। मौजूदा समय मंगलविहार चकेरी कानपुर में रह रहा था। मानसिंह अपने भतीजे संदीप सिंह के गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए बुधवार को लखनऊ सरोजनीनगर पहुंचा था। अपने एक अन्य ट्रक ड्राइवर दोस्त कानपुर निवासी रामचंद्र के साथ उसने शराब पी। इसके बाद रात 10:30 बजे खाना खा कर ट्रक में ही सोने चला गया। गुरुवार की सुबह नौ बजे पुलिस को संदीप के घर से 200 मीटर दूर बजरी पर एक अज्ञात शव पड़ा होने की सूचना मिली। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य नादरगंज चौकी प्रभारी अमरकांत त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच संदीप सिंह व उनके घर के लोग भी उधर से गुजरे तो देखा कि चाचा मानसिंह का शव बजरी पर पड़ा हुआ है। पास में एक बल्ली पड़ी है। मृतक मान सिंह के सिर के दाहिने हिस्से पर इसी बल्ली के चोट के गंभीर निशान है। मानसिंह के साथ आया उसका साथी ट्रक चालक रामचंद्र अपना ट्रक के लेकर मौके से चला गया था फोन करने पर पता चला की एवरेडी ऐशबाग मैं वह अपनी गाड़ी लोड करने गया है। सरोजनी नगर पुलिस ने ट्रक चालक रामचंद्र को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। शव की शिनाख्त होने पर स्थानीय पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।