जो देश दे रहे यूक्रेन का साथ उन पर हैकिंग कर रहा है रूस

दिल्लीः रूस और यूक्रेन के बीच जंग को आज 119वां दिन है. रूस की सेनाओं ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव और आसपास के इलाकों पर मंगलवार रात और बुधवार सुबह रॉकेटों की बारिश कर दी. इससे कम से कम 15 लोग मारे गए और 16 घायल हो गए. बताया जा रहा है, इस हमले के पीछे रूस का इरादा यूक्रेन की सेना को मुख्य युद्धस्थल से हटाकर शहरवासियों की रक्षा पर मजबूर करने का है.

वहीं, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने बुधवार को एक रिपोर्ट में दावा किया है कि यूक्रेन के साथ जंग शुरू होने के बाद से रूस ने यूक्रेन और उसका साथ देने वाले देशों के खिलाफ हैकिंग की कोशिश तेज कर दी है. रूस, अमेरिकी और उसके सरकारी कंप्यूटर नेटवर्क को भी निशाना बना रहा है.

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, रूस ने कथित हैकिंग से 42 देशों की खूफिया जानकारी जुटाई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस हैकिंग के प्रयासों में 29% बार सफल रहा. इन प्रयासों में उसे 7.25% बार डाटा चोरी करने में सफलता मिली है.

रूसी सेना ने लुहान्स्क और डोनेट्स्क इलाकों में लगातार बमबारी कर रही है. रूस ने ड्रुज़्किवका शहर में भी एक मिसाइल हमला किया. इसमें 2 यूक्रेनी सैनिक घायल हो गए. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन कई दिशाओं से आगे बढ़ रहे हैं.

इसी बीच रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (Reporters Without Borders) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी सैनिकों ने साजिश के तहत यूक्रेनी फोटो जर्नलिस्ट माक्स लेविन और उसके दोस्त ओलेक्सी चेर्निशोव की हत्या की थी. रिपोर्ट में दावा किया गया कि 13 मार्च को यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक जंगल में जर्नलिस्ट की हत्या की गई थी.फोटो जर्नलिस्ट की मौत के मामले की जांच करने के लिए 24 मई और 3 जून के बीच दो इनवेस्टिगेटर यूक्रेन गए थे। उन्होंने मौके पर सबूत जुटाए। मौके पर माक्स, उसके दोस्त के आई कार्ड और कई गोलियां पड़ी मिलीं. आरएसएफ ने कुछ रूसी सैनिकों को पहचान भी की है, उन्होंने बताया कि ये माक्स और ओलेक्सी को अपने साथ ले गए थे.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker