होटल की गुगल प्रोफाइल हैक कर डाला अपना मोबाइल नंबर
दिल्लीः होटल गार्डेनिया की गुगल प्रोफाइल को हैक करने के बाद हेकरों ने उस पर अपना मोबाइल नंबर डाल दिया। जिसके बाद फर्जी मोबाइल नंबर से ठग ग्राहकों से ठगी कर रहे है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक होटल गार्डेनिया के जनरल मैनेजर मनीष बडोनी ने शिकायत देकर बताया कि उनके होटल गार्डेनिया होटल स्पा एंड रिसोर्ट की गुगल प्रोफाइल को हैक कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल नंबर हटाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया है।
इसके साथ ही यह व्यक्ति फर्जी मोबाइल नंबर पर ग्राहकों से एडवांस धन राशि वसूलने के उपरांत कमरे बुक करने की बात करता है। जिससे होटल के ग्राहक परेशान है। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साइबर सेल को भी इसके लिए पत्र भेजा गया है।