राशिफल: इस राशि वाले नीली वस्तु रखे अपने पास

दिल्लीः राहु मेष राशि में हैं। शुक्र और बुध वृषभ राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि और चंद्रमा विषयोग बनाकर कुंभ राशि में चल रहे हैं। गुरु और मंगल मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष-
मन परेशान रहेगा। यात्रा में कष्‍ट होगा। आय में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। शनिेदेव की अराधना करते रहें।

वृषभ-नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्‍छी होगी। व्‍यापार में बढ़ोत्‍तरी होगी। फिर भी मन परेशान रहेगा इन सारी चीजों को लेकर। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति काफी अच्‍छी है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मिथुन-मान-सम्‍मान पर बात बन आएगी। यात्रा में कष्‍ट होगा। रुका हुआ काम संघर्ष के साथ चलना शुरू करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सुखद समय है। नीली वस्‍तु पास रखें।

कर्क-एक और दिन जोखिम भरा है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकती हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका सुखद दिख रहा है। नीली वस्‍तु का दान करें। जैसे-नीला कपड़ा इत्‍यादि।

सिंह-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपको भी हड्ड‍ियों की तकलीफ हो सकती है। इस बात का ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे काम चलता रहेगा। नीली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। पैरों में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रह सकता है। प्रेम और संतान की स्थिति करीब-करीब मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। शनिदेव की शरण में बने रहें। नीली वस्‍तु अपने पास रखें।

तुला-भावुक मन से कोई निर्णय न लें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोक कर रखें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मानसिक दबाव बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय कहा जा सकता है। नीली वस्‍तु पास रखें। शनिदेव की अराधना करें।

वृश्चिक-घरेलू सुख बाधित दिख रहा है। कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। संतान और प्रेम की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से सुखद समय है। नीली वस्‍तु का दान करें और पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-नाक-कान-गला की परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। गलत लोगों के साथ मिलकर व्‍यापार न करिएगा। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

मकर-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। आज के दिन किसी को रुपए-पैसे न दें, लौट के आने में मुश्किल होगी। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी चल रही है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत सुंदर है। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति भरपूर अच्‍छी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सुखद समय है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करें। उनका जलाभिषेक करें, शुभ होगा।

मीन-मन चिंतित रहेगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। प्रेम और संतान से दूरी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी थोड़ा चिंताकारी दिन रहेगा। नीली वस्‍तु का दान करें। भगवान भोलेनाथ को सफेद वस्‍तु अर्पित करें, शुभ होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker