मेक्सिको में तीर्थयात्रियों की बस के दुर्घनाग्रस्त होने से नौ लोगों की मौत
दिल्लीः दक्षिणी मेक्सिको में तीर्थ यात्रियों को ला रही एक बस के पलट जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।दक्षिणी चियापास राज्य में नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार सुबह टीला बस्ती में हुई। यात्री कॉर्पस क्रिस्टी पर्व में भाग लेने के बाद अपने गृह राज्य टबैस्को लौट रहे थे, तभी बस पलट गई। दुर्घटना के कारणों की अभी जांच की जा रही है।