MSBSHSE 10th result 2022: एक बार फिर मारी लड़कियों ने बाजी

दिल्लीः महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) ने 17 जून को महाराष्ट्र एसएससी यानि कक्षा 10 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परिणाम दोपहर 1 बजे घोषित किए गए. छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएं.

लड़कियां आगे
महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी के परिणाम घोषित हो गए हैं. कुल मिलाकर महाराष्ट्र 10वीं में 96.94 फीसदी छात्र पास हुए है. लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है क्योंकि 97.96 प्रतिशत लड़कियां और 96.06 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं.

महाराष्ट्र एसएससी कक्षा 10 परिणाम 2022: जिलेवार टॉपर्स पर एक नजर
-पुणे: 96.16
-नागपुर: 97
-औरंगाबाद: 96.33
-मुंबई: 96.94
-कोल्हापुर: 98.50
-अमरावती: 96.81
-नासिक: 95.90
-लातूर: 97.27
-कोकण: 99.27

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker