अमेरिका में मिडटर्म चुनाव : 6 राज्यों में ट्रम्प की पार्टी के कैंडिडेट्स जीते
दिल्ली: अमेरिका में नवंबर में होने वाले अहम मिडटर्म चुनाव की प्राइमरी में रिपब्लिकन किंगमेकर और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और मजबूत होकर उभर रहे हैं। मंगलवार को दक्षिण केरोलीन, अलाबामा, अरकॉन्सस, नेवादा, जॉर्जिया और टेक्सास में ट्रम्प समर्थक कैंडिडेट्स ने जीत हाासिल की है।
अब तक कुल 28 राज्यों में हुई प्राइमरीज में ट्रम्प समर्थक रिपब्लिकन पार्टी के नेता 21 राज्यों में जीते हैं। साउथ केरोलिना में ट्रम्प को सबसे ज्यादा समर्थन हासिल हुआ है। दरअसल, कैपिटल हिंसा के बाद ट्रम्प के खिलाफ महाअभियोग का समर्थन करने वाले पांच बार के रिपब्लिकन कैंडिडेट् टिम राइस प्राइमरी का चुनाव हार बैठे। ट्रम्प ने इस बार राइस को एंडोर्स नहीं किया था। नेवादा के गवर्नर के लिए रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जोसेफ लोम्बार्डो जीत गए हैं। लोम्बार्डो ने ट्रम्प की तर्ज पर बाइडेन के चुनाव को फर्जी बताया था। अब सवाल यह उठता है कि इस इलेक्शन का आखिर क्या महत्व है। दरअसल, अमेरिका में मुख्य चुनाव से पहले रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी को अपनी ही पार्टी में उम्मीदवारी के लिए अपने वोटरों से मत लेने होते हैं। जो जीतता है वो मुख्य चुनाव में पार्टी की ओर से आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरता है। दूसरे शब्दों में कहें तो कैंडिडेट बनने के लिए भी यहां पहले लोकल लेवल पर इलेक्शन जीतना होता है।