लखनऊ: कुड़ियाघाट में बिजली गुल,केबल में लगी आग

दिल्लीः भीषण गर्मी के बीच बुधवार को पुराने लखनऊ के कुड़ियाघाट के पास शाम पांच बजे भूमिगत केबल में आग लग गई। इससे मेहताबबाग, हनुमान सेतु, इक्का स्टैंड, रेजीडेंसी सहित कई उपकेंद्रों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे दौलतगंज, हुसैनाबाद, डालीगंज, रिवर बैंक कॉलोनी, कैसरबाग सहित दो लाख आबादी प्रभावित हो गई। बिजलीकर्मियों ने करीब आधे घंटे बाद हनुमान सेतु व रेजीडेंसी उपकेंद्र को टिकैतराय तालाब ट्रांसमिशन से बिजली सप्लाई चालू हो गई, लेकिन घंटा घर उपकेंद्र की केबल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं शाम के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी भी नहीं आया। अधिशासी अभियंता महफूज आलम ने बताया कि आग लगते ही केबल को दुरुस्त करने का काम शुरू हुआ, लेकिन देर रात तक बिजली चालू नहीं हो सकी।

गोमतीनगर में ट्रांसफार्मर खराब, आठ घंटे बिजली गुल

गोमतीनगर में बुधवार सुबह चार बजे ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे विनयखंड-तीन, चार व पांच की बिजली सप्लाई ठप हो गई और गहरी नींद में सो रहे लोग जाग गये। अधिकांश लोग घरों की बालकनी और छत पर टहल कर गुजारा। वहीं सुबह सात बजे तक बिजली नहीं आई तो घरो में पानी का संकट गहरा गया। इससे परेशान लोग उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक फोन घनघनाते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अधिशासी अभियंता अनूप कुमार ने बताया कि सुबह 11 बजे बिजली सप्लाई चालू हो गई।

जीपीआरए व सहारा स्टेट उपेकंद्र रातभर अंधेरे में डूबा

बीकेटी डिवीजन के जीपीआरए व सहारा स्टेट उपकेंद्र बीती रात 11 बजे ठप हो गया। इससे कुर्सी रोड, गुड़म्बा सहित बड़े इलाके में अंधेरा छा गया। आधी रात बिजली न आने से लोग बिलबिला गये। नाराज लोगों ने उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा किया। वहीं फाल्ट को दुरुस्त करने के दौरान संविदाकर्मी बनवारी लाल घायल हो गया। जिसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अधिशासी अभियंता अमितराज चित्रवंशी ने बताया कि सुबह छह बजे बिजली सप्लाई चालू हो गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker