रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल ने सौ छात्रों को बांटी साइकिल
दिल्लीः रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा रविवार को नवदिशा कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा छह से दस में पढ़ने वाली 100 छात्राओं को महमूरगंज स्थित एक लॉन में पिंक साइकिलें भेंट की गईं। विशिष्ट अतिथि वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल थे।
रोटरी अध्यक्ष अनिल के जाजोदिया ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षिका अर्पणा हलधर के मार्गदर्शन में बच्चों ने ‘नारी हूं मैं – शक्ति हूं मैं गीत पर शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान रोटरी सदस्यों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षित और शिक्षित बालिका ही प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण कर सकती है। रोटरी के मंडलाध्यक्ष समर राज गर्ग ने कहा कि रोटरी सदैव से ही समाज की सेवा करने के लिए तत्पर रहता है। इस दौरान रोटरी के मंडलाध्यक्ष समर राज गर्ग, डॉ. विश्वनाथ दुबे, अजीत मेहरोत्रा, संजय गुप्ता, गोविंद किशनानी, अजय गौतम, मनीष लोहिया, हरीमोहन साह, संजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।