खुले चारो धामों के कपाट साथ ही शुरू हुई यात्रा,

दिल्लीः चारधाम यात्रा शुरु होने के दिन से अब तक कुल सवा अठारह लाख  तीर्थयात्री सभी धामों के दर्शन कर चुके हैं। इन दिनों चारों धामों में मौसम सामान्य बने होने से भी यात्रा अपने चरम पर है। गुरुवार को गंगा दशहरा के दिन गंगोत्री सहित सभी धामों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ के अनुसार बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि आठ मई  से  गुरुवार तक 618312 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। इसी तरह श्री केदारनाथ धाम में 598590 तीर्थयात्री पहुंचे हैं, इसमें 61273 तीर्थयात्री हेलीसेवा के जरिए पहुंचे।

जबकि श्री गंगोत्री धाम में अब तक 333909 और श्री यमुनोत्री धाम में 250398 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। सभी धामों का कुल योग 1801209 (अठारह एक हजार  दो सौ नौ ) है।  बृहस्पतिवार  शाम चार बजे तक  श्री बदरीनाथ 9362, केदारनाथ 12578 यमुनोत्री 6238 तथा गंगोत्री 9049 तीर्थ यात्री पहुंचे।

कपाट खुलने की तिथि 22 मई से  अब तक श्री गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ  पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 63124 रही है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने यह जानकारी दी है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker