अमूल ने प्लास्टिक स्ट्रॉ पर बैन न लगाने के लिए PM Narendra Modi को लिखा लेटर
दिल्लीः अमूल (Amul) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के कार्यालय को एक लेटर लिखकर प्लास्टिक स्ट्रॉ बैन (Plastic Straw Ban) में थोड़ा और समय देने की अपील की है. पत्र में कहा गया है कि इस पर प्रतिबंध लगाने से पेय सस्ते पेय पदार्थ और भी महंगे हो सकते हैं.
भारत के सबसे बड़े डेयरी समूह अमूल (Amul) ने पत्र लिखकर मोदी सरकार (Modi Government) से प्लास्टिक स्ट्रा (Plastic Straw) के नियोजित प्रतिबंध में देरी करने का आग्रह किया है. अमूल ने कहा है कि इस कदम से दुनिया के सबसे बड़े कमोडिटी उत्पादक, किसानों और दूध की खपत पर “नकारात्मक प्रभाव” पड़ेगा. रॉयटर्स की खबर के अनुसार अमूल ने 28 मई को पीएमओ को लिखे पत्र में यह अपील की है. पत्र में कहा गया है कि आगामी 1 जुलाई से जूस और डेयरी उत्पादों के जिन प्लास्टिक के स्ट्रॉ पर प्रतिबंध लगाने की सरकार तैयारी कर रही है, इसका उद्योग 790 मिलियन (79 करोड़) का है. अमूल हर साल अरबों छोटे डेयरी कार्टन बेचता है, जिसमें प्लास्टिक के स्ट्रॉ लगे होते हैं.