वाराणसी: लक्सा के लक्ष्मीकुंड में डूबने से हुई एक ई-रिक्शा चालक की मौत,
दिल्ली: लक्सा के लक्ष्मीकुंड में बुधवार शाम सोनिया निवासी ई-रिक्शा चालक 32 वर्षीय विश्वजीत उर्फ राजा नहाने के दौरान डूब गया। लक्सा थाना प्रभारी (प्रशिक्षु आईपीएस) अमित कुमावत मौके पर पहुंचे। सूचना पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची। रात करीब आठ बजे राजा का शव कुंड से निकाला गया। बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था। उसकी एक बहन है, जो अविवाहित है। मौके पर पहुंची विश्वजीत की मां विभा और पिता अनूप का रो-रोकर बेहाल थी। इकलौते बेटे को खोने के गम में दोनों बेसुध थे।