Ranji Trophy : मुंबई ने उत्तराखंड को हराकर बना डाला वर्ल्ड रिकार्ड , उत्तर प्रदेश ने भी मचाया धमाल

दिल्ली: रणजी ट्राफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई का सामना उत्तराखंड के साथ हुआ। इस मैच में मुंबई ने 725 रन से जीत दर्ज की और नया वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी टीम ने इतने बड़े रनों के अंतर से अब तक जीत दर्ज नहीं की थी। पृथ्वी शा की कप्तानी में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 

अन्य अपडेट्स

रणजी ट्रॉफी 2021-22 का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच अलूर में मेजबान कर्नाटक और उत्तर प्रदेश की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने जीत हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इसी के साथ यूपी की टीम ने कर्नाटक के खिलाफ चली आ रही हार का सिलसिला भी तोड़ दिया। उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली बार कर्नाटक की टीम को रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में धूल चटाई है।

इस क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन पहली पारी के आधार पर देखा जा रहा था कि यूपी की टीम को एक और हार का सामना करना पड़़ सकता है, लेकिन कप्तान करन शर्मा ने एक ऐसी पारी खेली, जिसके आगे कर्नाटक की टीम चारों खाने चित हो गए। इस मैच की पहली पारी में कर्नाटक की टीम ने 253 रन बनाए थे, जिसमें रविकुमार समर्थ और श्रेयस गोपाल का अर्धशतक शामिल था। 

यूपी के लिए सौरभ कुमार ने 4, शिवम मावी ने 3 और यश दयाल ने दो विकेट लिए थे। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में 155 रन पर ढेर हो गई। कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ सका। ऐसे में यूपी की हार सुनिश्चित लग रही थी, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और ऐसा ही इस मैच में देखने को मिला, क्योंकि उत्तर प्रदेश की टीम ने कर्नाटक को दूसरी पारी में 114 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह उत्तर प्रदेश को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे मैच के तीसरे दिन यूपी की टीम ने कप्तान करन शर्मा की 93 रन और प्रियम गर्ग की 52 रन की पारी के दम पर हासिल कर लिया। उत्तर प्रदेश ने पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कर्नाटक की टीम को हराया। कर्नाटक की ओर से कई धाकड़ खिलाड़ी खेल रहे थे, जिनमें मनीष पांडे, श्रेयस गोपाल, करुण नायर, मयंक अग्रवाल और कृष्णप्पा गौतम का नाम शामिल है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker