ट्विटर इंक को खरीदने की डील को रद्द को कर सकते हैं Elon Musk,

दिल्लीः ट्विटर (Twitter) खरीदने को लेकर टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ी बात कही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोशल मीडिया कंपनी की ओर से फर्जी या स्पैम अकाउंट्स के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी गई तो, तो वह ट्विटर इंक को खरीदने की डील को रद्द को कर सकते हैं।

एलोन मस्क  ने कंपनी को एक पत्र के जरिए यह बात कही है। पत्र में उन्होंने एक बार फिर ट्विटर से पारदर्शिता बरतने की वकालत की है और मस्क ने कंपनी की ओर से फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की सटीक जानकारी मांगी है, अगर यह उपलब्ध नहीं करवाई गई तो उनके पास 44 बिलियन डॉलर की इस डील को खत्म करने का अधिकार है।

बता दें कि इससे पहले भी वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की डील को होल्ड पर रख चुके हैं। एलन मस्क सोशल मीडिया कंपनी से फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की पूरी डिटेल मिलने का इंतजार कर रहे हैं। एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर के तकरीबन 5 फीसद अकाउंट्स फर्जी या स्पैम हैं, जिस कारण कैलकुलेशन डिटेल सपोर्ट नहीं कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker