“मुझे और मेरे परिवार को ट्विटर और अन्य माध्यमों पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।”…बोलते-बोलते रो पड़े नवीन कुमार
दिल्लीः न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे और मेरे परिवार को ट्विटर और अन्य माध्यमों पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लोग मेरा सिर काटने की बात कर रहे हैं, मेरे सिर पर इनाम रख रहे हैं।”
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में भाजपा आलाकमान ने पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पार्टी की इस कार्रवाई पर नवीन जिंदल ने एक निजी चैनल से अपनी बात रखते हुए रो पड़े। उन्होंने कहा कि हम किसी की भावनाओं के खिलाफ नहीं है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।
निजी न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए नवीन जिंदल ने कहा कि हमारे देवी-देवताओं के बारे में कई दिनों से अनर्गल बातें ट्विटर पर लिखी जा रही थी। इसी अपमान पर मैंने बस अपने ट्वीट में सवाल किया था। अगर इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची तो मैंने अपने शब्द वापस भी लिये हैं। लेकिन जो हिंदू देवी-देवताओं के प्रति घृणा रखते है, उनपर भी संज्ञान लेना चाहिए।
उन्होंने अपने ट्वीट को लेकर कहा कि जो शब्द भगवान राम, मां सीता, हनुमान जी को लेकर लिखे गये थे वो शब्द मैं फिर से दोहरा नहीं सकता। यह कहते हुए नवीन जिंदल की आंखों से आंसू निकल पड़े।