उज्जैन शहर को हुई एक ख़ास उपलब्धि हासिल:188 शहरों में से,पांचवे स्थान पर किया कब्ज़ा
दिल्लीः मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर को एक खास उपलब्धि हासिल हुई है। भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण के ईट टू राइट चैलेंज में उज्जैन को देश भर में पांचवां स्थान हासिल हुआ है। 7 जून को विश्व खाद्य दिवस पर खाद्य विभाग के अधिकारी अवार्ड लेने दिल्ली जाएंगे। देश भर के 188 शहरों में आम लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ भोजन मिलने को लेकर आयोजित इस चैलेंज में उज्जैन ने हिस्सा लिया था।
(FSSAI)
भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण (FSSAI) भारत सरकार द्वारा भारतीयों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ और लगातार भोजन सुनिश्चित करने के लिए राइट टू ईट चैलेंज का अभियान चलाया गया था। यह अभियान 01 अगस्त 2020 से 31 दिसंबर 2021 तक चला था। इसमें देश के कुल 188 शहरों को FSSAI के तहत नामांकित किया गया। फूड विभाग के जिला अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में टॉप 10 शहरों में मध्य प्रदेश का इंदौर प्रथम, भोपाल तृतीय, उज्जैन पांचवें और जबलपुर ने सातवां स्थान पाया है। वहीं टॉप 75 शहरों में ग्वालियर 12वें, रीवा 17वें, सागर 23वें और सतना 74वें नंबर पर रहा।