फ्रेंच ओपन अपडेट्स : रोहन बोपन्ना डब्ल्स के सेमीफाइनल में हारे
दिल्ली: 18 साल की कोको ग्रॉफ फ्रेंच ओपन में विमेंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्विटेक भी फाइनल में जगह बना ली हैं। दूसरी ओर, भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड्स के एम मिडेलकूप मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में हार गए हैं।
कोको गॉफ ने सेमीफाइनल में इटली की मार्टिना ट्रेविसन को सीधे सेटों में 6-3-6-1 से शिकस्त दी। यह मुकाबला एक घंटा 28 मिनट तक चला। कोको गॉफ 18 साल बाद फ्रेंच ओपन फाइनल खेलने वाली यंगेस्ट वुमन प्लेयर बन गई हैं। इससे पहले 2004 में रूस की मारिया शारापोवा यंगेस्ट वुमन प्लेयर बनी थीं। तब मारिया विनर रही थीं। मेंस डबल्स में रोहन बोपन्ना-मिडेलकूप को मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में 12वीं वरीयता प्राप्त मार्शेलो अरेवालो (सल्वाडोर) और जीन जूलियन रोजर (नीदरलैंड्स) के हाथों 6-4, 3-6, 6-7 (8-10) से हार का सामना करना पड़ा।