दीपक-जया की शादी:घोड़ी चढ़कर चाहर ने किया भंगड़ा;
दिल्ली :
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के शादी की। आगरा के फतेहाबाद रोड के फाइव स्टार होटल जेपी पैलस इस वीआईपी शादी का गवाह बना। सफेद शेरवानी और राजस्थानी साफा के साथ दीपक ने अपनी शादी को खास बनाया। वो घोड़ी चढ़कर बैंड-बाजा के साथ बारात लेकर होटल पहुंचे।
इस शादी में परिवार और खास लोगों को ही न्योता दिया गया था। मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी गई थी। दीपक शादी के हर पल को इंज्वाय करते दिखे। जैसे ही, दीपक घोड़ी पर बैठे, बांके बिहारी की जयकारे लगे। घोड़ी चढ़ने के बाद वो हाथ उठाकर भागड़ा कर रहे थे। बैंड-बाजे की धुन पर दीपक के चचेरे भाई लेग स्पिनर राहुल चाहर, बहन मालती चाहर, उनके पिता लोकेंद्र सिंह चाहर, चाचा देशराज चाहर, टीम इंडिया के सदस्य के साथ खास मेहमानों ने डांस किया। ये बारात होटल पहुंचती है। इस शादी समारोह की थीम को ‘द रॉयल ग्रैंड्योर’ नाम दिया गया है। ये थीम शाही अंदाज में शादियों के लिए इस्तेमाल की जाती है।
UAE स्टेडियम में शादी के लिए प्रपोज;
दीपक चाहर और जया भारद्वाज जून 2021 में पहली बार मिले थे। दीपक की बहन मालती ने दोनों ने की मुलाकात करवाई थी। पहली मुलाकात के बाद ही दोनों में दोस्ती हो गई। जो धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। बहुत कम लोगों को पता है कि 7 अक्टूबर 2021 को दीपक ने जया को UAE में अंगूठी पहना कर प्रपोज किया था। जिसके बाद दीपक की बहन मालती ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में मालती ने दीपक और जया की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘लो मिल गई भाभी और लड़की विदेशी नहीं दिल्ली की है।’