चारों धामों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, आंकड़ा दस लाख पार

दिल्लीः चारों धामों में यात्रियों का आंकड़ा दस लाख पार पहुंच गया है। तीन मई से 25 मई के बीच कुल 10.26 लाख यात्रियों ने दर्शन किए। केदारनाथ धाम में ही 3.35 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ धाम में 3.33 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। गंगोत्री में दो लाख, यमुनोत्री धाम में 1.49 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। श्री हेमकुंड साहिब में अभी तक 7338 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में धामों में सभी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। वैकल्पिक मार्ग तैयार किए जा रहे हैं। सड़क बंद होने की स्थिति में सड़क खुलवाने को पर्याप्त संख्या में मशीनें, कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

केदारनाथ पैदल मार्ग पर जाम की स्थिति से निपटने और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घोड़े खच्चर के लिए सोनप्रयाग से मुनकटिया, गौरीकुंड तक करीब चार किलोमीटर लंबा पैदल मार्ग पुर्नस्थापित कर दिया गया है। जिन यात्रियों ने अपने टिकट बुक करा लिए हैं और उत्तराखंड पहुंच चुके हैं, उनके लिए एसडीआरएफ के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा रहा है। बुधवार को ऋषिकेश में पर्यटन और एसडीआरएफ ने 700 ऑनलाइन पंजीकरण कराए। ये भी सुनिश्चित कराया जा रहा है कि इन पंजीकरण का दुरुपयोग न हो।

केदारनाथ यात्रा बीते दो दिनों से खराब मौसम के कारण रुक-रुककर संचालित होती रही किंतु बुधवार को जैसे ही मौसम साफ हुआ और चारों ओर धूप खिली तो तीर्थयात्रियों में जबर्दस्त उत्साह दिखा। सोनप्रयाग और गौरीकुंड में केदारनाथ जाने का इंतजार कर रहे यात्रियों ने बम बम भोले के जयघोषों के साथ दोनों स्थानों से केदारनाथ को प्रस्थान किया। गौरीकुंड से 2 बजे तक 13700 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए।

बीते दो दिनों से मौसम ने केदारनाथ यात्रा में खलल डाला। हालांकि दोनों दिन सुबह सोनप्रयाग और गौरीकुंड से यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए किंतु मौसम खराब होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने सुबह 10 बजे बाद सोनप्रयाग से यात्रियों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। बुधवार को केदारनाथ धाम से लेकर गौरीकुंड सोनप्रयाग तक मौसम पूरी तरह खुला रहा।

चारों ओर खिली धूप के बीच पैदल मार्ग पर बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही होती रही। गौरीकुंड में सहायक सेक्टर अधिकारी रजत कुमार ने बताया कि 2 बजे तक गौरीकुंड से 13700 तीर्थयात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए। जबकि बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ से गौरीकुंड लौटते रहे। इधर, मौसम खुलते ही बड़ी संख्या में यात्री घोड़े खच्चर और डंडी कंडी के सहारे केदारनाथ रवाना हुए।

सुबह से शाम तक उड़ते रहे हेलीकॉप्टर : केदारनाथ यात्रा में बुधवार को मौसम ने यात्रियों का पूरा साथ दिया। हेलीकॉप्टर कम्पनियों ने लगातार सुबह से शांम तक उड़ाने भरते हुए बड़ी संख्या में हेलीपैडों में फंसे यात्रियों को केदारनाथ के दर्शन कराए। वहीं कई यात्रियों को केदारनाथ से भी वापस लाने का काम किया। सामान्य दिनों की तरह बुधवार को दिनभर हेलीकॉप्टरों की आवाजों से केदारघाटी गुंजायमान रही।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker